" alt="" aria-hidden="true" />
यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने 50,000 रुपये के इनामिया सोनू बावरिया @कपूर को अलवर राजस्थान को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
आज दिनांक 4-1-2020 को यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट को थाना 39 गौतम बुध नगर क्षेत्र से 50,000 रुपये के इनामिया सोनू बावरिया @कपूर सिंह पुत्र नेहाल सिंह निवासी भीम नगर थाना एनएबी , अलवर राजस्थान को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 20-10-2018 थाना विभूति खण्ड क्षेत्र लखनऊ में बैंक आफ इंडिया के पास गैस एजेन्सी के केशियर से दस लाख लूटकर गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसी अभियोग 704/18 धारा 302/394 ipc थाना विभूति खंड लखनऊ में अनूप पर लखनऊ से 50,000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा था।